पीएमसीएच सब स्टेशन के सरायढेला क्षेत्र में शनिवार को आठ घंटे बिजली गुल रही. 8.20 बजे सुबह से 10.08 बजे तक डीवीसी ने नियमित शेडिंग की. पूर्वाह्न 10.08 बजे से अपराह्न दो बजे तक ऊर्जा विभाग का ब्रेकर खराब रहा. जबकि अपराह्न दो बजे से चार बजे तक विकास नगर की लाइन में पतंग की डोर फंस जाने से बिजली गुल रही.
Advertisement
पतंग की डोर फंसने से घंटों गुल रही बिजली
पीएमसीएच सब स्टेशन के सरायढेला क्षेत्र में शनिवार को आठ घंटे बिजली गुल रही. 8.20 बजे सुबह से 10.08 बजे तक डीवीसी ने नियमित शेडिंग की. पूर्वाह्न 10.08 बजे से अपराह्न दो बजे तक ऊर्जा विभाग का ब्रेकर खराब रहा. जबकि अपराह्न दो बजे से चार बजे तक विकास नगर की लाइन में पतंग की […]
धनबाद : इस तरह धनबाद में बिजली संकट का सिलसिला जारी है. शहर के अन्य क्षेत्रों में डीवीसी की शेडिंग के अलावा बीच-बीच में लाइन कटने का सिलसिला जारी रहा. इस बाबत डीवीसी के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि डीवीसी अपने तय समय तक ही बिजली की कटौती कर रहा है. लेकिन ऊर्जा विभाग का संसाधन ठीक नहीं होने के कारण जैसे ही पुटकी से लाइन दी जाती है वैसे ही ऊर्जा विभाग की लाइन लोड नहीं लेने के कारण उड़ जाती है. इस बाबत उच्च प्रबंधन को भी अवगत कराया गया है.
जीएम ने रेवन्यू कलेक्शन पर दिया जोर : ऊर्जा विभाग के जीएम पीआर रंजन ने अपने पदाधिकारियों के साथ रेवन्यू पर बैठक की. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को किसी कीमत पर पिछले माह से कम रेवन्यू कलेक्शन नहीं होने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जिन लोगों की लाइन दो साल से कटी हुई है,
उन पर सर्टिफिकेट केस करें. जिन पर सर्टिफिकेट केस है, उनके खिलाफ वारंट निकालने की कार्रवाई करें. बड़े बकायेदारों के घरों पर इश्तहार चिपकायें.बैठक में कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी, आरके श्रीवास्तव, रवि प्रकाश, उमेश पासवान, सनोद कुमार सहित अन्य इइ एवं एइ मौजूद थे.
जीएम गये 14 दिनों की छुट्टी पर :
इघर महाप्रबंधक पीआर रंजन 14 दिनों की छुट्टी पर चले गये. उनकी जगह डीजीएम गोपाल चंद्र सीत प्रभार में रहेंगे. विभागीय कार्यपालक अभियंता अंसारी ने बताया कि जीएम इलाज के लिए छुट्टी पर बाहर गये हैं.
मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र में आज छह घंटे बिजली नहीं रहेगी
मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में रविवार को ऊर्जा विभाग छह घंटे के लिए शट डाउन लेगा. यह जानकारी नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने दी. बताया कि गणेशपुर वन फीडर से जुड़े क्षेत्रों में रोड चौड़ीकरण का काम हो रहा है. इसलिए शट डाउन लिया जायेगा. बताया कि डीवीसी की दो घंटे की शेडिंग सुबह आठ से दस बजे के बीच होगी. उसके बाद ऊर्जा विभाग पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक शट डाउन लेगा. इस तरह मनईटांड़ क्षेत्र में अाठ घंटे बिजली नहीं रहेगी. इससे मनईटांड़, कुम्हारपट्टी, गांधी नगर, जोड़ा फाटक, एक्सचेंज रोड, धोबाटांड़, दुहाटांड़, दहुआटांड़, बरमसिया सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement