भभुआ सदर : शनिवार को शहर के वार्ड संख्या 11 में एक युवक अपनी ही भाभी से मारपीट कर रहा था. युवक के बड़े भाई ने जब उसे ऐसा करने से रोका, तो उसने उस पर ही खंती से हमला कर दिया. आरोपित का नाम राजा बाबू है, वहीं, जख्म युवक का नाम छोटे राम है. बताया जाता है कि राजा बाबू किसी बात को लेकर अपने बड़े भाई छोटे राम की पत्नी किरण देवी से मारपीट कर रहा था.
इसकी खबर छोटे राम को मिली, तो वह किरण को उससे बचाने लगा. बताया जाता है कि उसी वक्त राजा बाबू ने खंती उठा लिया और छोटे राम पर वार कर दिया. छोटे राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पीड़ित युवक ने नगर थाने में छोटे भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.