हसनगंज : कोढ़ा प्रखंड के रौतारा पंचायत स्थित धर्मगंज वार्ड नंबर एक में बसे आदिवासी समाज के लोग विकास से कोसों दूर हैं. सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजना का कोई भी लाभ इनलोगों को नहीं मिल सका है. इस ओर न प्रशासन का कोई ध्यान है न ही जनप्रतिनिधियों का. जिसके कारण आदिवासी समुदाय के लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हो रहे हैं. वर्षों से बसे इस गांव में न ही कोई बिजली का खंभा गड़ा है और न ही कोई गांव वासियों ने आज तक बिजली देखी है. सरकार के द्वारा चलाई गयी कोई भी योजनाओं का लाभ मिल पाता है.
Advertisement
आदिवासियों को सरकारी योजना का लाभ नहीं
हसनगंज : कोढ़ा प्रखंड के रौतारा पंचायत स्थित धर्मगंज वार्ड नंबर एक में बसे आदिवासी समाज के लोग विकास से कोसों दूर हैं. सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजना का कोई भी लाभ इनलोगों को नहीं मिल सका है. इस ओर न प्रशासन का कोई ध्यान है न ही जनप्रतिनिधियों का. जिसके […]
इस संदर्भ में ग्रामवासी जय राम हांसदा कहते हैं कि गांव में वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी हम लोग यहां रह रहे हैं. लेकिन यहां पर आज तक उच्च शिक्षा योग्य विद्यालय का निर्माण तक नहीं कराया गया है. जिसके कारण बच्चे पड़ने से वंचित हो रहे हैं. इसके साथ ही गांव में आवागमन के लिए बेहतर सड़क नहीं होने के कारण इनलोगों को आवागमन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, शौचालय,
पेयजल यहां तक कि स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं है. ग्रामवासी कहते हैं कि आज तक संबंधित किसी पदाधिकारी की गाड़ी इस गांव में नहीं आयी और न ही कोई प्रतिनिधि इस गांव के विकास के बारे में सोचते हैं. जहां इस बारे में वर्तमान पंचायत समिति सदस्य मो मुजम्मिल हक ने बताया कि यह गांव आदिवासी समाज का है. जो काफी पिछड़ा है. इस गांव में विकास के नाम पर लोगों को वर्षों से ठगा जा रहा है. जिसमें विकास संबंधित जैसे बिजली, सड़क, पेयजल, नाला, स्वास्थ्य केंद्र, उच्च शिक्षा के लिए विद्यालय के बारे में संबंधित पदाधिकारियों को कई बार लिखा गया है. जिस पर आज तक कोई अमल नहीं किया गया. एक तरफ विकास का ढिंढोरा पीटते नेता नजर आते हैं वहीं दूसरी तरफ यह गांव बिना बिजली के अंधेरे में रहने को है मजबूर है. बिना शौचालय के आज भी लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं. बिना शिक्षा के आदिमानव बन कर जी रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement