चाईबासा : डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि पश्चिम सिहंभूम में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या प्राकृतिक आपदाओं में मरने वालों से कहीं अधिक है. पिछले साल सड़क दुर्घटना में 100 से अधिक लोग मरे, जबकि पश्चिम सिंहभूम में प्रति वर्ष हजारों लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो जाते हैं. घायल होकर विकलांग होने की संख्या पांच प्रतिशत है.
शनिवार को सड़क सुरक्षा के तहत छठवें दिन चाईबासा बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम को वे संबोधित कर रहे थे. सड़क सुरक्षा के तहत वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी. साथ ही उनको जागरूक करने का प्रयास किया. कहा की इन घटनाओं से बचने के लिए यातायात के सात नियमों का पालन करें.
वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करें, यातायात संकेतों का पालन करें, वाहन अत्यधिक गति से न चलाये, जेब्रा क्रॉसिंग पर पैदल यात्रियों को प्राथमिकता दे, शराब पीकर वाहन न चलाये, गति सीमा का उल्लंघन न करें व सड़क पार करते समय वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें. मौके पर मो बारकी समेत बस के चालक, कंडक्टर, हेल्पर, छोटे वाहनों के चालक व हेल्पर मौजूद थे.