19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर रत्नावली में छप्पर पर जमी बर्फ

मौसम. कड़ाके की ठंड व बर्फीली हवा से लाेग बेहाल सीतामढ़ी : जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है. बर्फीली हवा व कोहरे के बाद अब कई इलाकों में बर्फबारी जैसी स्थिति नजर आने लगी है. लगातार बदलते मौसम के मिजाज से लोग हैरान है. शुक्रवार की रात जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के […]

मौसम. कड़ाके की ठंड व बर्फीली हवा से लाेग बेहाल

सीतामढ़ी : जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है. बर्फीली हवा व कोहरे के बाद अब कई इलाकों में बर्फबारी जैसी स्थिति नजर आने लगी है. लगातार बदलते मौसम के मिजाज से लोग हैरान है. शुक्रवार की रात जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानपुर रत्नावली समेत कई गांवों में खेत-खलिहान व घर के छप्परों पर बर्फ जमा हो गया.
शनिवार की सुबह बर्फ जमा होने का मंजर देख लोगों में हैरानी दिखी. इसके पहले गुरुवार को परसौनी व चोरौत के कुछ इलाकों में भी यहीं स्थिति नजर आयी थी. चोरौत, परसौनी व रून्नीसैदपुर ही नहीं जिले के कई इलाकों में देर रात बर्फ गिरने का क्रम जारी है. बर्फ की चादरों में फसलों के लिपटने की यह घटना लोगों में आश्चर्य का कारण बन गया है. इधर, धूप खिलने के बावजूद दिन में तेज हवाओं का कहर जारी है. लिहाजा लोग घरों में दुबकने को मजबूर है.
शनिवार को भी धूप खिली, लेकिन शीतल हवाएं बहती रहीं. वहीं कनकनी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. अहले सुबह कोहरे कारण वाहनों की रफ्तार थमी रहीं, वहीं ट्रेनों के रफ्तार पर भी ब्रेक लगा रहा. घने कोहरे के चलते ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देर चली.
अहले सुबह इलाके में कोहरे के छाये रहने से बस व ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रहीं है. हालांकि दिन में धूप खिलने के बाद लोगों को हल्की राहत मिल रहीं है, लेकिन लगातार बह रहीं शीतल हवाओं से उत्पन्न कनकनी अब भी परेशानी का सबब बना हुआ है. शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर टू लेन सड़क, शिवहर- सीतामढ़ी-सुरसंड एनएच 104, सीतामढ़ी-पुपरी स्टेट हाइवे, सीतामढ़ी- परिहार व बेलसंड-रून्नीसैदपुर समेत विभिन्न पथों में वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा.
दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल व सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन काफी विलंब से हुआ.
स्टेशन पर िठठुरने को विवश रेलयात्री
ठंड में ठिठुर कर सीतामढ़ी स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री.
जनजीवन अस्त-व्यस्त: रून्नीसैदपुर. जिले में जारी कड़ाके की ठंड के बीच अब कनकनी व बर्फ गिरने के बाद जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार की रात रून्नीसैदपुर के मानपुर रत्नावली व मधौल सानी समेत कई गांवों में बर्फ गिरने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मानपुर रत्नावली व मधौल सानी समेत कई इलाकों में खेत-खलिहान व घरों की छप्पर पर बर्फ के टुकड़े गिरने से लोग हैरान रह गये. इसके अलावा खुले मैदान भी बर्फ की हल्की चादरों में लिपटे रहे. मधौल सानी पंचायत के कमलेश सिंह, पूर्व मुखिया मोहन साह व रामनारायण सिंह के अनुसार शुक्रवार से ही इलाके में बर्फ गिरने का क्रम जारी है. सुबह घर से निकलने के बाद जगह-जगह बर्फ की हल्की परत देखने को मिल रही है.
बताया की बर्फ गिरने के बाद ठंड का सितम बढ़ गया है. लोग शाम ढलते ही अपने घरों में दुबकने को विवश है. बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर इलाके में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें