पटना : मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता ने शनिवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर चूड़ा-दही के लिए सम्मानपूर्वक निमंत्रण नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू के आवास से मूझे सम्मानपूर्वक निमंत्रण नहीं मिला था. इसीलिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित चूड़ा-दही के भोज में शामिल होने नहीं गये. उधर, पटना में भाजपा के विधान पार्षद राजनीश के आवास पर पार्टी की ओर से चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
लालू ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं, मकर संक्रांति के दिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को परोक्ष रूप से केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आर्मी में जो कुछ चल रहा है, वह गलत है. राजद सुप्रीमो लालू ने कहा कि सेना के मनोबल को गिरने नहीं देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने खादी विभाग के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी गांधी नहीं हो सकते. बापू की आत्मा आज देख रही होगी कि संतान कैसा निकला.
भाजपा को देख लाल कपड़ा मान भड़क जाते हैं लालू
उधर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने राजद अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा लालू से नहीं डरती, बल्कि लालू भाजपा से डरते हैं, क्योंकि भाजपा ने उनके घोटाले को उजागर किया है. प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि भाजपा को देखकर लालू वैसे ही भड़कते हैं, जैसे लाल कपड़े को देखकर सांड भड़क जाता है.