हैदराबाद : हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन के नामांकन को रद्द कर दिया गया है.
नामांकन रद्द होने पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि मैं बहुत दुखी और निराश हूं. कोर्ट ने मुझे सभी आरोपों से बरी किया है और मुझे क्लीनचिट दिया है, ऐसे में नामांकन क्यों रद्द किया गया.
उन्होंने कहा कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष राज्य स्तर पर चुना जाता है, तो वह लोढ़ा समिति के नियमों के अनुसार क्यों होगा?
मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज थे और अपनी तकनीक के कारण जाने जाते थे.
उन्होंने टीम का कई वर्षों तक नेतृत्व किया. लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोप लगने पर उनका कैरियर खत्म हो गया, क्योंकि उनपर बैन लगा दिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था.