20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन व गांधी नगर से दो बाइकों की चोरी

जहानाबाद : रेलवे स्टेशन परिसर और गांधी नगर मुहल्ले से फिर दो मोटरसाइकिलें चोरी हो गयीं. बाइक चोरी की एक घटना हुई गांधी नगर मुहल्ले के निवासी नीतीश कुमार नामक सीआरपीएफ के जवान के घर के पास से. उक्त जवान श्रीनगर में पदस्थापित है और इन दिनों अवकाश पर अपने घर आये हुए हैं. उनका […]

जहानाबाद : रेलवे स्टेशन परिसर और गांधी नगर मुहल्ले से फिर दो मोटरसाइकिलें चोरी हो गयीं. बाइक चोरी की एक घटना हुई गांधी नगर मुहल्ले के निवासी नीतीश कुमार नामक सीआरपीएफ के जवान के घर के पास से. उक्त जवान श्रीनगर में पदस्थापित है और इन दिनों अवकाश पर अपने घर आये हुए हैं.
उनका कहना है कि शाम में बाजार का काम निपटाने के बाद अपाचे मोटरसाइकिल उन्होंने अपने घर के पास खड़ी की थी. दूसरे दिन सुबह उनकी गाड़ी गायब थी. बाइक चोरी की दूसरी घटना जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर के बराह मंदिर के समीप हुई. घोसी थाना क्षेत्र के करहारा गांव के मूल निवासी अरविन्द चौधरी शहर के शांति नगर मुहल्ले में रहते हैं वे स्पलेंडर मोटरसाइकिल बराह मंदिर के समीप खड़ी कर टिकट लेने के लिए रेलवे बुकिंग काउंटर पर गये थे. टिकट लेकर जब वे लौटे तो उनकी बाइक गायब थी. आसपास के कई लोगों से उन्होंने पूछताछ की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
बता दें कि शहर में चोर-उचक्कों की सक्रियता काफी बढ़ी हुई है. गली-मुहल्लों के अलावा मुख्य सड़कों के किनारे से या सरकारी कार्यालयों के परिसर से गाड़ियां चुरा ली जा रही है. कुछ ही दिनो पूर्व समाहरणालय परिसर, अनुमंडल कार्यालय परिसर, अस्पताल मोड़, शिवाजी पथ, गौतम बुद्ध स्कूल, आदर्श नगर, नीचली रोड सहित अन्य कई स्थानों से दो दर्जन से अधिक दोपहिया और चारपहिया वाहनों की चोरी हो चुकी है. वाहन चोर गिरोहों के आगे पुलिस की एक नहीं चल रही है. अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें