13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वर्ष श्राइन बोर्ड की निकलेगी झांकी

देवघर: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ पूर्व की भांति मनाने का निर्णय लिया गया. मुख्य समारोह केकेएन स्टेडियम में होगा. निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन के बाद विभिन्न तरह की झांकी निकाली जायेगी. इस वर्ष […]

देवघर: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ पूर्व की भांति मनाने का निर्णय लिया गया. मुख्य समारोह केकेएन स्टेडियम में होगा. निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन के बाद विभिन्न तरह की झांकी निकाली जायेगी. इस वर्ष श्राइन बोर्ड द्वारा संचालित श्रावणी मेला 2016 की झांकी, कैशलेस व ललमटिया खदान हादसे के इसीएल चितरा द्वारा खान सुरक्षा से संबंधित झांकी निकाली जायेगी.

इसके अलावा अन्य विभागों की झांकियां शामिल रहेगी. समारोह के दौरान बैंड में आरके मिशन के साथ-साथ संत फ्रांसिस का भी बैंड शामिल रहेगा. दोपहर में जिला प्रशासन द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा.

संध्या में 5:30 बजे से केकेएन स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. गणतंत्र दिवस पर सभी सरकारी कार्यालय का रंग-रोगन व महापुरुषों की प्रतिमा के आसपास साफ-सफाई होगी. बैठक में डीडीसी जनमजेय ठाकुर, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, डीएसइ सीवी सिंह, डीपीआरओ बीके झा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें