13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिका हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन

मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को विवादास्पद बताया हाजीपुर : महादलित छात्रा डिका कुमारी हत्याकांड के खिलाफ सड़क पर आक्रोश फूटने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. दूसरी ओर कई स्थानों पर शोक सभाएं और कैंडल जला कर दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि दी गयी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के […]

मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को विवादास्पद बताया
हाजीपुर : महादलित छात्रा डिका कुमारी हत्याकांड के खिलाफ सड़क पर आक्रोश फूटने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. दूसरी ओर कई स्थानों पर शोक सभाएं और कैंडल जला कर दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि दी गयी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वैशाली जिला पर्षद के बैनर तले हत्याकांड के विरोध में समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पार्टी का जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचा और रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. पार्टी की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर डिका हत्याकांड की न्यायिक जांच कराने की मांग की गयी.
प्रदर्शन के बाद सभा में बोलते हुए पार्टी नेताओं ने आंबेडकर बालिका छात्रावास की दसवीं की छात्रा डिका कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को नृशंस हत्या करार देते हुए इसकी प्रशासनिक जांच को संदेहास्पद बताया. पार्टी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को विवादास्पद बताते हुए कहा कि मृतका की मां का स्पष्ट आरोप है कि विद्यालय के शिक्षक उस पर अनुचित दबाव डाल रहे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी की राज्य कार्यकारिणी सदस्य निवेदिता झा एवं जिला मंत्री अमृत गिरि ने किया. प्रतिनिधि मंडल में इंदुभूषण सिंह विनय, अशोक ठाकुर, रामनरेश पासवान आदि शामिल थे. पार्टी द्वारा पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा, विद्यालय में पर्याप्त महिला स्टाफ के साथ स्थायी चौकी का निर्माण करने, मोबाइल पुलिस को मजबूत करने की मांग की गयी. जुलूस प्रदर्शन में आंबेडकर छात्रावास के गांव मजीराबाद समेत आसपास के अन्य गांवों से दलित समाज की महिलाएं शामिल थीं.
डिका को दी गयी श्रद्धांजलि : हाजीपुर. राजकीय आंबेडकर आवासीय कन्या उच्च विद्यालय, मजीराबाद में महादलित छात्रा डिका कुमारी की मौत पर मातम का इजहार किया गया. शुक्रवार को शहर के गांधी चौक पर मेडिकल मिशन सिस्टर्स स्वाभिमान संस्था की ओर से शोकसभा आयोजित की गयी और कैंडल जला कर मृत छात्रा को श्रद्धांजलि दी गयी. संस्था की संचालिका सिस्टर स्मिता, सीनियर सिस्टर अपोलीन आदि ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक बताया. शोक सभा के बाद गांधी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला गया. संस्था की पांच सदस्यीय टीम ने जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें