Advertisement
गणतंत्र दिवस के बाद नयी इमारत में शिफ्ट हो जायेगा एम्स का ओपीडी, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन
पटना : बिहार के लोगों की गंभीर बीमारियों के सस्ते इलाज के लिए दिल्ली एम्स की दौड़ जल्द ही खत्म होने जा रही है. पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) शाखा के नये बिल्डिंग का काम पूरा होचुका है. जनवरी के अंत तक नये बिल्डिंग में ओपीडी शिफ्ट हो जायेगा. हालांकि बिल्डिंग निर्माण का […]
पटना : बिहार के लोगों की गंभीर बीमारियों के सस्ते इलाज के लिए दिल्ली एम्स की दौड़ जल्द ही खत्म होने जा रही है. पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) शाखा के नये बिल्डिंग का काम पूरा होचुका है. जनवरी के अंत तक नये बिल्डिंग में ओपीडी शिफ्ट हो जायेगा. हालांकि बिल्डिंग निर्माण का काम दिसंबर में ही पूरा कर लेना था, लेकिन लेट लतीफी के चलते इसे जनवरी में शिफ्ट करना पड़ रहा है. वर्तमान में एक छोटे से भवन में ओपीडी चल रहा है, मरीजों की भीड़ की तुलना में जगह कम होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दिल्ली में 12 जनवरी को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
उम्मीद जतायी जा रही है कि 26 के बाद बिल्डिंग का उद्घाटन किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा उद्घाटन कर सकते हैं.ओपीडी पूरी तरह वातानुकूलित है. जो पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां पर दो ऑपरेशन थिएटर बनाये गये हैं. इसमें आधुनिक ऑपरेशन के उपकरण रखे जायेंगे, जबकि एक डिजिटल एक्सरे मशीन लगायी जायेगी. वहीं डाॅक्टर और नर्स की संख्या में दो गुणा इजाफा किया जायेगा. इसके अलावा मेडिकल छात्रों के लिए हॉस्टल भी बनाये जायेंगे.
मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं
डॉक्टरों व मरीजों को बैठने के लिए अच्छी सुविधा
ऑपरेशन थियेटर
सभी लैब
एक्सरे रूम
अल्ट्रासाउंड रूम
एमआरआइ
आपातकालीन वार्ड
नयी प्रयोगशाला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement