नयी दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आइसीएसइ की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का शिड्यूल फिर जारी किया गया है.
#ICSE, #ISC exams for Classes X & XII rescheduled in view of Assembly elections in 5 states including Punjab and Uttar Pradesh.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2017
आइसीएसइ दसवीं की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च से शुरू होगी और 21 अप्रैल को खत्म होगी. जबकि बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 30 जनवरी से शुरू होगी और 24 अप्रैल को खत्म होगी.
#ICSE class X exam to commence on Mar 10 & conclude on Apr 21. #ISC class XII exam to begin on Jan 30 & conclude on Apr 26.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2017
पूर्व के शिड्यूल के अनुसार, दसवीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक होनी थी. वहीं, बारहवीं की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होकर पांच अप्रैल तक होनी थी.
परीक्षा का शिड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें