मुंबई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले आज महेंद्र सिंह धौनी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मैंने एक कप्तान के रूप में अपनी यात्रा को काफी इंज्वॉय किया है. चाहे वह मुश्किल घड़ी थी या सुखद पल मैंने हमेशा इंज्वॉय किया. उन्होंने कहा मैं सही समय का इंतजार कर रहा था. धौनी ने कहा कि अलग-अलग फारमेट के लिए अलग कप्तान भारतीय टीम के लिए उपयुक्त नहीं है. टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद मैं विराट के तैयार होने का इंतजार कर रहा था, कप्तानी छोड़ने के लिए यह सही समय था.
Overall it was a journey that I really enjoyed, it brings smile on my face irrespective of whether it was a tough or good period: MS Dhoni
— ANI (@ANI) January 13, 2017
अब विराट को यह जिम्मेदारी उठानी है आप यह उम्मीद करें कि यह टीम हर फॉरमेट में बेहतर प्रदर्शन करेगी. धौनी ने कहा कि मैंने और विरोट ने इस श्रृंखला को लेकर काफी बात की है. हम क्षेत्ररक्षण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, विराट अपने खिलाड़ियों को किस पोजिशन पर रखना चाहते हैं, इसपर भी बात हुई.