17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खत्म होगा खड़मास, शुरू होंगे शुभ कार्य

देवघर : पूष मास की पूर्णिमा तिथि के समापन के बाद खड़मास की बाधा खत्म हो जायेगी. अब शुभ कार्य आरंभ हो जायेगा. सोलह जनवरी से शादी की शहनाई की गुंजने लगेगी. ज्योतीषीय गणना के अनुसार, पूरे साल में शादी के लिये 46 दिन, उपनयन के लिए 17 व मुंडन के लिए 11 दिन शुभ […]

देवघर : पूष मास की पूर्णिमा तिथि के समापन के बाद खड़मास की बाधा खत्म हो जायेगी. अब शुभ कार्य आरंभ हो जायेगा. सोलह जनवरी से शादी की शहनाई की गुंजने लगेगी. ज्योतीषीय गणना के अनुसार, पूरे साल में शादी के लिये 46 दिन, उपनयन के लिए 17 व मुंडन के लिए 11 दिन शुभ हैं. वहीं गृह निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए नौ व गृह प्रवेश के लिए 11 दिन शुभ हैं.

प्रत्येक महीने के शुक्लपक्ष में छह व कृष्ण पक्ष में छह दिन शिववास का योग है. इस दिन शिव की पूजा व रुद्राभिषेक के लिये उत्तम दिन माना गया है. पंडित विश्वनाथ बलियासे ने बताया कि इस बार विवाह के लिये जनवरी में 16,18,19,22 तारीख, फरवरी में 1,2,6,15,16,20,23 तारीख, मार्च में 1,2,5 तारीख, अप्रैल में 16,20,23,28 तारीख, मई में 4,7,11,17, 18,21,22,25,26,31 तारीख,जून में 4,5,8,12,18,19,29,30 तारीख, जुलाई में 2,3 तारीख, नवंबर में 20,23,24,29,30 तारीख व दिसंबर में 4,10,13 तारीख शुभ है.

उपयनयन के 17 व मुंडन के 11 शुभ दिन: उपयन के लिए जनवरी में 30 व फरवरी में 1,6,15, मार्च में 8,29, अप्रैल में 6,30 , मई में 5,12, जून में 4,5,26 शुभ है. वैसे छंदोग उपनयन के लिए सात फरवरी, सात मार्च व तीस मई का दिन शुभ है. वहीं मुंडन के लिए जनवरी में 30, फरवरी में 3,6,8,15, मार्च में 1,8, मई में 8, जून में 5,26, जुलाई में 3 शुभ दिन हैं.
गृह प्रवेश के लिए 11 शुभ दिन
गृह आरंभ के लिए फरवरी में 15, मार्च में 8, 9 , मई में 6,8,10, 11, जुलाई में 3,8 तारीख शुभ है. वहीं गृह प्रवेश के लिए मार्च में 4,8,9, मई में 6,8, जून में 29,30, जुलाई में 3,5,6,8 की तारीख शुभ है.
हर महीने कुल 12 दिन शिववास
पंचांग के अनुसार हर महीने के आधे दिन शुक्ल पक्ष व अाधे दिन को कृष्ण पक्ष माना गया है. ज्याेतिषाचार्य के अनुसार कृष्ण पक्ष की 1,4,5,11,12,30 व शुक्ल पक्ष की 2,5,6,9,12,13 तारीख को शिवास रहेगा. इस दिन शिव की अराधना व शिव की विशेष पूजा रुद्राभिषेक के लिए शुभ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें