पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य में महागंठबंधन सरकार का दंश लोग झेल रहे हैं. राज्य में कानून व्यवस्था, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक स्थिति चरमरा गयी है. दलितों के प्रति संवेदनहीन सरकार है. केंद्र की मोदी सरकार क्यों चुप बैठी है समझ नहीं आ रहा है.
केंद्र को अपने स्तर से सुपरवाइजर भेजकर राज्य की स्थिति की जांच करानी चाहिए. राज्य की स्थिति को लेकर पार्टी अगले माह बिहार बंद करेगी. वे गुरुवार को युवा हम द्वारा आयोजित युवा अधिकार महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला में उनकी पार्टी साथ नहीं देगी. उन्होंने विभिन्न जगहों से मिली 1500 करोड़ राशि का प्रकाशोत्सव में दुरुपयोग किये जाने का भी आरोप लगाया. महासम्मेलन में पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद ब्रह्मदेव पासवान आदि मौजूद थे.