गुरुवार की शाम राख की चिनगारी से लगी आग में एक दर्जन से अधिक परिवारों के आशियाने खाक हो गये. इस घटना में 19 घर सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.
Advertisement
लाखों की संपत्ति नष्ट राख की चिनगारी से फैली आग, 19 घर राख
गुरुवार की शाम राख की चिनगारी से लगी आग में एक दर्जन से अधिक परिवारों के आशियाने खाक हो गये. इस घटना में 19 घर सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. छातापुर : प्रखंड क्षेत्र स्थित राजेश्वरी ओपी अंतर्गत चरणे वार्ड नंबर 03 शर्मा टोला में गुरूवार की शाम राख […]
छातापुर : प्रखंड क्षेत्र स्थित राजेश्वरी ओपी अंतर्गत चरणे वार्ड नंबर 03 शर्मा टोला में गुरूवार की शाम राख की चिंगारी से लगी आग में एक दर्जन से अधिक परिवार के आशियाने खाक हो गये. इस घटना में तकरीबन 19 घर सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना के बाद सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ओपी पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंची और क्षति का जायजा लिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी थी.
आसपास के इलाकों में भगदड़ जैसा माहौल था. जबकि लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. मुखिया धीरेंद्र राम ने बताया कि राख की चिंगारी से लगी आग अचानक तेजी से फैल गयी और देखते ही देखते 19 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक लोग संभल पाते, तब तक मिश्रीलाल शर्मा, पुनितलाल शर्मा, अशोक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा, रौशन शर्मा, सुनील शर्मा, अजय शर्मा, जयनारायण शर्मा सहित 16 परिवार के 19 घर जल कर राख हो गया.
बताया कि घटना की तत्काल सूचना बीडीओ व सीओ छातापुर को दी गयी. जिसके बाद दो दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचे. दमकल और ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी थी. इधर घटना के कारण पीड़ितों में कोहराम मचा हुआ था. सीओ श्री श्रीवास्तव ने बताया कि तत्काल राहत के लिए स्थानीय राजस्व को कर्मचारी का आदेश दिया गया है. जबकि विशेष सहायता शुक्रवार को उपलब्ध
कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement