21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत कराया जायेगा मॉक ड्रील

सुपौल : आगामी 15 से 20 जनवरी तक जिले भर में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है. आपदा प्रबंधन कार्यालय द्वारा जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित विद्यालय को चिह्नित करेंगे. बताया कि 15 जनवरी को सदर अंचल, सरायगढ़ व राघोपुर अंचल में 16 जनवरी, […]

सुपौल : आगामी 15 से 20 जनवरी तक जिले भर में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है. आपदा प्रबंधन कार्यालय द्वारा जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित विद्यालय को चिह्नित करेंगे.

बताया कि 15 जनवरी को सदर अंचल, सरायगढ़ व राघोपुर अंचल में 16 जनवरी, निर्मली, मरौना व किसनपुर में 17 जनवरी, त्रिवेणीगंज व पिपरा में 18 जनवरी, छातापुर में 19 जनवरी तथा बसंतपुर व प्रतापगंज अंचल के चिह्नित विद्यालयों में 20 जनवरी को मॉक ड्रील कराया जायेगा. इस तरह के कार्यक्रम से
पहले बच्चों में जागरूकता आएगी फिर स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों को जागरूकता करेंगे की भूकंप आने के समय में सावधानी बरते जिससे कोई अनहोनी न हो जाए. और सावधानीपूर्वक इस तरह की समस्या से निजात पाया जा सके. मामले को लेकर संबंधित अंचलाधिकारी को विद्यालय प्रधान व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सूचित करते हुए एनडीआरएफ गणपतगंज के डिप्टी कमांडेंट को सूचित किये जाने की जिम्मेवारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें