सीवान : नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की रात मखदुम सराय मोहल्ले में छापेमारी कर नगर पर्षद के बड़ा बाबू कृष्णा लाल रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पिछले साल 24 जनवरी को कृष्णा लाल रावत व इनके चचेरे भाई संतोष रावत के परिवार के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी.
इस मामले में संतोष रावत ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज कर चार महिलाओं सहित सात लोगों को आरोपित किया था. इसी मामले में नगर थाने के एसआइ शाहिद खान ने छापेमारी कर नगर पर्षद के बड़ा बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बड़े बाबू की गिरफ्तारी के संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने कहा कि मैं छुट्टी पर हूं. गिरफ्तारी की जानकारी मुझे नहीं है.