बड़हरिया : प्रखंड के जामो रोड स्थित अल नजीर बिल्डिंग में अवस्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल का उद्घाटन सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष सह पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, अवाम इंडिया के जिलाध्यक्ष इरशाद अहमद खान ने किया. इस मौके पर जदयू नेता मंसूर आलम ने कहा कि बड़हरिया जिले का सबसे बड़ा प्रखंड क्षेत्र है.
ऐसे में स्वास्थ्य सुविधा भी ज्यादा होनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि नया हॉस्पिटल बेहतर चिकित्सकीय सुविधा दे पायेगा. उन्होंने स्थानीय पीएचसी में महिला डॉक्टर नहीं होने पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि इस मसले पर डीएम से वार्ता की जायेगी. इस अवसर पर शिया वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सह जदयू नेता गुलाम हैदर, औरंगजेब आलम, हॉस्पिटल के संचालक डॉ इमामुल हक के साथ हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ नेसार आलम, डॉ आरए खान, डॉ आरके सिंह, डॉ अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.