10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता पर आपत्ति

अनियमितता. नगर आयुक्त से करेंगे रोड निर्माण की शिकायत भागलपुर : एक करोड़ की लागत से बननेवाली राधा रानी सिन्हा रोड का निर्माण कार्य शुरुआती दिनों से ही विवादित रहा है. पहले ऊंची सड़क को तोड़ कर नहीं बनाने को लेकर विवाद रहा. अब निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया जा रहा है. आकाशवाणी […]

अनियमितता. नगर आयुक्त से करेंगे रोड निर्माण की शिकायत

भागलपुर : एक करोड़ की लागत से बननेवाली राधा रानी सिन्हा रोड का निर्माण कार्य शुरुआती दिनों से ही विवादित रहा है. पहले ऊंची सड़क को तोड़ कर नहीं बनाने को लेकर विवाद रहा. अब निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया जा रहा है. आकाशवाणी चौक पर धूल-मिट्टी में बन रही पीसीसी सड़क पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जतायी है. लोगों ने फोन पर इसकी शिकायत नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल से की. लोगों का कहना है कि अगर सुधार नहीं हुआ, तो नगर आयुक्त से शिकायत करेंगे. आरोप है कि पीसीसी निर्माण से पहले धूल मिट्टी की सफाई नहीं की गयी. मिट्टी पर ही ढलाई हो रहा है. कांट्रैक्टर को मिट्टी, रोड़ी आदि की सफाई मशीन से करके पीसीसी ढलाई करना है. ढलाई के पूर्व प्लास्टिक सीट बिछाना है.
सीमेंट कम, छर्री-बालू ज्यादा देने का आरोप : स्थानीय लोगों का आरोप है कि मशाला तैयार कराने में भी कांट्रैक्टर की मनमानी है. कोई खड़ा रहा, तो प्राक्कलन के मुताबिक मशाला तैयार होता है. हटने के साथ ही सीमेंट कम और छर्री-बालू ज्यादा देने लगता है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि वेवलेटर मशीन का प्रयोग नहीं के बराबर हो रहा है.
पुलिया तोड़ कर छोड़ने से आवागमन में असुविधा: स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले एक माह से आकाशवाणी चौक पर पुलिया को तोड़ कर छोड़ दिया गया है. इससे पैदल चलनेवालों को असुविधा हो रही है.
रोड निर्माण में अनियमितता के बारे में लोगों से जानकारी मिली है. कांट्रैक्टर को प्राक्कलन के मुताबिक काम करने के लिए कहा गया है. फिर भी स्पॉट पर जाकर खुद से देखेंगे. प्राक्कलन के मुताबिक ही रोड का निर्माण होगा.
आदित्य जायसवाल,योजना शाखा प्रभारी, नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें