दपू रेलवे इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद का समापन, विजेता पुरस्कृत
Advertisement
लंबी कूद में अनिशा बोदरा ने मारी बाजी
दपू रेलवे इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद का समापन, विजेता पुरस्कृत चक्रधरपुर : रेलवे हाइस्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय दपूरे इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद का समापन गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी मणिक शंकर व विशिष्ट अतिथि दपू रेलवे इएम स्कूल की […]
चक्रधरपुर : रेलवे हाइस्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय दपूरे इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद का समापन गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी मणिक शंकर व विशिष्ट अतिथि दपू रेलवे इएम स्कूल की प्राचार्या पी गौरी उपस्थित थी. समारोह को संबोधित करते हुए श्री शंकर ने कहा कि शिक्षा व खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, दोनों में तालमेल जरूरी है. उन्होंने छात्राअों से कराटे व ताइक्वांडों का प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुझाव दिया. प्राचार्या एसएस लकड़ा ने विद्यालय के खेल गतिविधियों पर वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
इस मौके पर बी मिश्रा, अखिलेश कुमार, बीएन सिंह, एसके सिंह, जी पाठक, अलका श्रीवास्तव, कांति बागे, तरुण मंडल आदि मौजूद थे. ये प्रतिभागी हुए पुरस्कृत. वार्षिक खेलकूद में किड्स ग्रुप के मेढक दौड़ में क्रिस गोम्स, मुकेश मिंज, अक्षय नुनिया, बिस्कुट रेस में पूनम हो, अनिया मुंडा, जूनियर ग्रुप (छात्रा) में 200 मीटर दौड़ में अनिशा बोदरा, इंदिरा रेड्डी व नीतू कुमारी, छात्राओं की लंबी कूद में अनिशा बोदरा, इंदिरा रेड्डी, सुमनती लुगुन, क्रिकेट बॉल फेंक में नरगिस बोबोंगा, अंजली लुगुन, सुमनती लुगुन, ऊंची कूद में गौरव तांती, आरिफ हुसैन, विनय तांती, 200 मीटर दौड़ में मंगता पुर्ति, एस तांती व आरिफ हुसैन को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. विजेताओं को सीनियर डीपीओ मणिक शंकर ने पुरस्कृत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement