बहरागोड़ा : ग्रामीण एसपी शैलैंद्र वर्णवाल ने गुरुवार को बहरागोड़ा में एनएच 33 किनारे स्थित वाणिज्य कर चेकनाका का जायजा लिया. उन्होंने समीर होटल के समीप एक ट्रेलर को खड़ा देख चालक से पूछताछ की. श्री वर्णवाल ने चालक से पूछा कि वाहन यहां क्यों खड़ा है. चालक ने बताया कि प्रदूषण का कागजात तैयार करना है. एसपी ने चालक से पूछा कि कागजात कौन बनायेगा. चालक ने कहा कि एक दलाल से बात हुई है. श्री वर्णवाल चालक को अपने वाहन पर बैठा कर चेकपोस्ट पहुंचे.
चेकपोस्ट के पदाधिकारी एस एस सिंह से ग्रामीण एसपी ने कागज को दिखाते हुए जानकारी ली. बाद में चालक को छोड़ दिया गया. ग्रामीण एसपी ने चेकपोस्ट के पदाधिकारी और चौकीदारों से कहा कि चेकपोस्ट को दलाल मुक्त बनायें. चेकपोस्ट के आस पास दलाल नजर नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर अधिक जवान तैनात किये जायेंगे. किसी पर संदेह हो तो इसकी शिकायत मुझसे करें.