विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड के नंदनकानन को विकसित करने के लिए गुरुवार को उपायुक्त रमेश कुमार दूबे व उपविकास आयुक्त कुमार मिथिलेस प्रसाद गुरुवार को करमाटांड़ पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त श्री दूबे पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस दौरान उपायुक्त श्री दूबे ने कहा कि करमाटांड़ क्षेत्र के नंदनकानन को विकास करने के लिए प्रशासन ने कदम को आगे बढ़ाया है. पर्यटक विभाग ने भी विकास के लिए जिला में राशि भेजी है.
कहा यहां महिला प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना किया जायेगा. वहीं ईश्वरचंद्र विद्यासागर मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया. साथ ही करौं रोड स्थित पुस्तकालय का भी जायजा लिया. पुस्तकालय को अतिशीघ्र बनाने की बात कहा. मौके पर बीडीओ प्रभाकर मिर्धा सहित अन्य मौजूद थे.