Advertisement
21 रुपये में मछली-भात खिलायेगी राज्य सरकार
कोलकाता. महंगाई से हर कोई परेशान है. चावल, दाल हो या फिर सब्जी, तेल हो या मसाले, सभी चीजों की कीमत आसमान को छू रही है. महंगाई से परेशान लोगों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार एक सस्ती थाली ले कर आ रही है. केवल 21 रुपये की इस थाली में सरकार भात, दाल, सब्जी आैर […]
कोलकाता. महंगाई से हर कोई परेशान है. चावल, दाल हो या फिर सब्जी, तेल हो या मसाले, सभी चीजों की कीमत आसमान को छू रही है. महंगाई से परेशान लोगों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार एक सस्ती थाली ले कर आ रही है. केवल 21 रुपये की इस थाली में सरकार भात, दाल, सब्जी आैर मछली परोसेगी. राज्य मत्स्य विभाग द्वारा परोसी जाने वाली यह सस्ती थाली केवल महानगर में ही नहीं, बिल्कुल जिलों में भी मिलेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मात्र 21 रुपये की इस थाली में 100 ग्राम भात, 75 ग्राम मसुर की दाल, 50 ग्राम सब्जी एवं 50 ग्राम वजन की मछली का एक टुकड़ा दिया जायेगा. महानगर के डलहौसी, धर्मतला, गरिया समेत शहर के विभिन्न इलाकों में बेनफिश की अन्नपूर्णा गाड़ी चक्कर लगायेगी. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक इस गाड़ी में 21 रुपये की थाली लोगों को परोसी जायेगी. मत्स्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन महीने के अंदर 21 गाड़ियां शहर और जिलों में चलायी जायेंगी. धीरे-धीरे गाड़ी की संख्या बढ़ायी जायेगी.
मत्स्य विभाग ने छह महीने के अंदर कोलकाता और जिलों में 50 अन्नपूर्णा गाड़ियां उतारने की योजना बनायी है. इस परियोजना का नाम एकुशे अन्नपूर्णा रखा गया है. खाना कागज के बने पैकेट में दिया जायेगा. मत्स्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि कीमत कम होने के बावजूद खाने की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जायेगा.
मत्स्य विभाग के सूत्रों के अनुसार कई जगहों पर इस परियोजना को परीक्षण के रूप में शुरू भी कर दिया गया है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. मत्स्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के पास खाना पहुंचाने की बात करती हैं. इस बीच राज्य सरकार ने दो रुपये किलो की दर से चावल भी देना शुरू कर दिया है. इस बार मत्स्य विभाग लोगों को कम कीमत पर पौष्टिक खाना उपलब्ध कराने जा रहा है, जिसके लिए एकुशे अन्नपूर्णा परियोजना आरंभ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement