14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने में मदद करेगा चेंबर

रांची : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर झारखंड चेंबर की यूथ इंटरप्रेन्योर उप समिति की बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य के बेरोजगार युवक व युवतियों को अधिक-से-अधिक संख्या मेंं रोजगार उपलब्ध कराने में चेंबर अपनी महती भूमिका निभायेगा. युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने […]

रांची : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर झारखंड चेंबर की यूथ इंटरप्रेन्योर उप समिति की बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य के बेरोजगार युवक व युवतियों को अधिक-से-अधिक संख्या मेंं रोजगार उपलब्ध कराने में चेंबर अपनी महती भूमिका निभायेगा. युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चेंबर ने इंप्लाइमेंट सेल का भी गठन किया है.

बैठक में यह भी तय किया गया कि श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग तथा सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में 21 व 22 जनवरी को आयोजित राज्यस्तरीय रोजगार मेले में चेंबर इन आवेदनों को शामिल करायेगा. बैठक में झारखंड चेंबर के उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, नवजोत अलंग, वरुण जालान, हेमंत साबू, प्रमोद शारस्वत, शशांक भारद्वाज, अमित, संदीप मल्होत्रा, रंजीत सिंह, राजीव चौधरी, विमल फोगला आदि उपस्थित थे.

हातारूपी शराबखानों को बंद किया जाये : हातारूपी शराबखानों के बाहर सड़कों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे रहने को लेकर झारखंड चेंबर ने प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखा है. चेंबर के उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा है कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में हातारूपी शराबखानों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. लालपुर चौक, स्टेशन रोड, कडरू डायवर्सन रोड आदि सड़कों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शाम के समय कभी भी देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें