नयी दिल्ली : चुनाव आयोग भाजपा के सांसद साक्षी महाराज के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ है और उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकीचुनावी गतिविधियों की निगरानी की जायेगी. चुनाव आयोग साक्षी महाराज के बयान पर काफी सख्त है. मालूम हो कि पिछले दिनों साक्षी महाराज ने उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक कार्यक्रम में कहा था कि जनसंख्या वृद्धि के लिएचार बीवी व 40 बच्चे वाले लोग जिम्मेवार हैं. उनके इस बयान पर आयोग ने उन्हें नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण पूछा था.
आयोग के नोटिस पर साक्षी महाराज ने दोबारा हिंदी में काॅपी की मांग की थी, ताकि वे उसके द्वारा पूछे गये सवालों का अधिक सहजता से जवाब दे सकें. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने एक अहम फैसले में कहा है कि धर्म, जाति के आधार पर वोट नहीं मांगे जा सकते हैं. ऐसे में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद व चुनावी कार्यक्रम में राजनेता प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी टिप्पणियां नहीं कर सकते हैं.