नयी दिल्ली : एक उपभोक्ता फोरम ने यहां एक निजी बिल्डर को समय पर फ्लैट का कब्जा नहीं देने पर चार खरीददारों को करीब 15 लाख रुपये की राशि वापस करने का निर्देश दिया. फोरम ने कहा कि यह सेवा में खामी और अनुचित व्यापार परंपरा है. फोरम ने चारों खरीददारों को 50 – 50 हजार रुपये के हर्जाना का भी फैसला सुनाया जिन्होंने दक्षिण दिल्ली की फर्म ‘वीएक्सएल रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड’ में धन का निवेश किया था जिसने 2007 में बुकिंग की तारीख से 12 महीने के अंदर फ्लैटों का कब्जा देने का आश्वासन दिया था.
तय समय पर फ्लैट नहीं मिला तो बिल्डर को देना होगा हर्जाना
नयी दिल्ली : एक उपभोक्ता फोरम ने यहां एक निजी बिल्डर को समय पर फ्लैट का कब्जा नहीं देने पर चार खरीददारों को करीब 15 लाख रुपये की राशि वापस करने का निर्देश दिया. फोरम ने कहा कि यह सेवा में खामी और अनुचित व्यापार परंपरा है. फोरम ने चारों खरीददारों को 50 – 50 […]
फर्म ने कहा कि वह कब्जा नहीं सौंप पाई क्योंकि उसे अधिकारियों से जरुरी निर्माण अनुमति नहीं मिली. फोरम ने कहा कि विपक्षी पक्ष :फर्म: शिकायतकर्ताओं को नई परियोजना पर स्थानान्तरित होने के लिए मजबूर नहीं कर सकती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement