नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) राजस्थान स्थित छाबरा तापीय बिजली संयंत्र का जल्द ही अधिग्रहण करेगी. इसके लिए उसने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से गैर-बाध्यकारी समझौता किया है. संभावना जाहिर की जा रही है कि इस समझौते के बाद एनटीपीसी जल्द इस बिजली संयंत्र का अधिग्रहण कर अपने हाथों में ले लेगा.
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा है कि एनटीपीसी ने राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के छाबरा तापीय बिजली संयंत्र-1 (250 मेगावाट गुना चार) और चरण-दो (दो गुना 660 मेगावाट) को अपने जिम्मे लेने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के साथ गैर-बाध्यकारी समझौता किया है. एनटीपीसी का शेयर गुरुवार को 2.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 169.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.