मुंबई :दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का सेंसेक्स 107 अंक चढ़कर 27,247 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी भी 26.55 अंक की मजबूती के साथ 8,407.20 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा.बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज फिर बढ़त के साथ खुला है और शुरुआती कारोबार में 130 अंक उछलकर 27,270 के स्तर पर पहुंच गया है. सेंसेक्स पिछले दो दिनों से तेजी पर है. बुधवार की तेजी के बाद सेंसेक्स दो महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33 अंकों की बढ़त के साथ 8,414 अंक पर पहुंच गया. बुधवार को भी एनएसई का प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ था.
बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 241 अंक उछलकर दो महीने के उच्च स्तर 27,140.41 पर पहुंच गया. निफ्टी भी 8,300 अंक के उपर निकल गया. कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम की उत्साहजनक शुरुआत के बीच निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी.
मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 40 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो स्मॉलकैप के शेयरों में 49 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. आगामी आम बजट में अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिये कंपनियों के लिये प्रोत्साहनों की घोषणा की उम्मीद में भी निवेशकों ने लिवाली बढ़ायी. बजट अगले महीने पेश किया जाएगा.
तीस शेयरों वाला सूचकांक बुधवार को मजबूती के साथ 26,978.44 अंक पर खुला और जल्दी ही 27,174.87 अंक पर पर पहुंच गया. अंत में यह 240.85 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,140.41 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, पिछले साल 10 नवंबर को सेंसेक्स 27,517.68 अंक पर बंद हुआ था. इस दिन निफ्टी भी 92.05 अंक या 1.11 प्रतिशत उछलकर 8,380.65 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,389 से 8,322.25 अंक के दायरे में रहा. इससे पहले, 10 नवंबर 2016 को यह सूचकांक 8,525.75 अंक पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.