बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान को एकसाथ पर्दे पर हरकोई देखना चाहता है. अब फैंस की इस इच्छा को पूरा करने के लिए जल्द ही दोनों स्टार्स एकसाथ नजर आनेवाले हैं. शाहरुख और सलमान 10 साल एकसाथ स्क्रीन साझा करते नजर आयेंगे.
रिपोर्टस के अनुसार शाहरुख खान, सलमान खान की आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में कैमियो रोल निभाते नजर आयेंगे. इससे पहले दोनों स्टार्स साल 2007 की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक गाने पर डांस करते दिखे थे. दोनों फिल्म ‘करण अर्जुन’ में काम कर चुके हैं.
सूत्रों के अनुसार, सलमान इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं और इस फिल्म में अपने खास दोस्त शाहरुख को लेने का प्लान बनाया है. कहा जा रहा है कि इससे पहले यह रोल शत्रुघ्न सिन्हा निभाने वाले थे. लेकिन सलमान के जोर देने पर यह रोल शाहरुख को दे दिया गया.
फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. लेकिन इस बात का तय माना जा रहा है. शाहरुख और सलमान फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में भी दिखे थे. दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था.
शाहरुख जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ को प्रमोट करने के लिए सलमान के शो ‘बिग बॉस’ में नजर आनेवाले हैं. ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. वहीं कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.