पटना : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. नित्यानंद राय ने लालू को सलाह देते हुए कहा है कि लालू प्रसाद यादव अपने कालेधन से गाय भैंस खरीदें और उसे यादवों को गोशाला में दान दें. नित्यानंद राय ने प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद पहली बार लालू पर निशाना साधा है. ज्ञात हो कि लालू प्रसाद यादव ने बीएसएफ जवान के समर्थन में आज ही बीजेपी पर हमला किया है. लालू ने बीजेपी के अलावा पीएम मोदी को लेकर अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी की है. ट्वीट कर लालू ने पीएम मोदी को एक ऐसी बात कह दी है जो सामान्यतया सार्वजनिक जीवन में राजनेता जल्दी नहीं बोलते.
बिहार में बीएसएफ जवान के वायरल हुए वीडियो पर सियासत जारी है. देर शाम तक कई अन्य नेताओं के बयान आने शुरू हो जायेंगे. राजनीतिक जानकारों की माने तो लालू के इस बयान से बवाल मचना तय है.