गुरु तेग बहादुरजी खुद एक बलिदानी थे. दसवें गुरु श्री गुरु गाेबिंद सिंह जी ने यदि विराेध के रूप में तलवार नहीं उठायी हाेती ताे आज भारत की तसवीर कुछ आैर हाेती. इस अवसर पर उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि आयाेजन में सभी का सहयाेग मिला, जिसके कारण यह सफल रहा. सीजीपीसी के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह ने कहा कि काैम के लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े आयाेजन में शामिल हाेने का माैका मिला. पटना तख्त के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि कम समय में बेहतर आयाेजन किया गया है. गुरदेव सिंह राजा ने वीर खालसा दल, अॉल इंडिया सिख यूथ फेडरेशन, गणगाेर, छप्पन, समाधान संस्था, लंगर की सेवा संभालने वाले राजू समेत जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियाें का साधुवाद किया.
Advertisement
अन्याय से लड़ने के लिए गुरु ने बनायी फाैज : बाउरी
जमशेदपुर: श्री गुरु गाेबिंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व काे समर्पित तीन दिवसीय धार्मिक समागम का समापन बुधवार को गोपाल मैदान में हो गया. समापन समाराेह काे संबाेधित करते हुए भू-राजस्व एवं पयर्टन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि हिंदू समाज की रक्षा के लिए गुरु गाेबिंद सिंहजी ने अपने पुरे परिवार काे कुरबान कर […]
जमशेदपुर: श्री गुरु गाेबिंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व काे समर्पित तीन दिवसीय धार्मिक समागम का समापन बुधवार को गोपाल मैदान में हो गया. समापन समाराेह काे संबाेधित करते हुए भू-राजस्व एवं पयर्टन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि हिंदू समाज की रक्षा के लिए गुरु गाेबिंद सिंहजी ने अपने पुरे परिवार काे कुरबान कर दिया. उन्हाेंने हमेशा अन्याय के खिलाफ न केवल लड़ाई लड़ी, बल्कि उसके खिलाफ लड़ने के लिए एक बड़ी फाैज बनायी, जाे आज हमें पूरे विश्व में दिखायी देती है.
श्री बाउरी ने कहा कि विगत तीन दिनाें से वे जमशेदपुर में है. उदघाटन आैर समापन सत्र में माैजूद रहने के साथ-साथ कई बार गाेपाल मैदान के पास से हाेकर गुजरे. वे पटना से इसकी तुलना नहीं करते, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि अमृतसर के दर्शन जैसा सुख, जैसा नजारा आैर जीवंत रूप उन्हें यहां प्राप्त हुआ. चतरा के सांसद सुनील कुमार ने कहा कि सिख समुदाय के दसाें गुरुआें का अपना इतिहास रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement