Advertisement
62 दिन बाद राज्य के सभी 10 चेक पोस्ट को खाेलने का दिया गया आदेश, बहरागाेड़ा चेकपाेस्ट शुरू
जमशेदपुर : वाणिज्य कर विभाग ने नाेटबंदी के 62 दिन बाद बहरागाेड़ा-चाईबासा समेत राज्य के सभी दस चेकपाेस्ट काे फिर से शुरू कर दिया है. 9 नवंबर काे राज्य सरकार के आदेश पर इन चेकपाेस्टों काे बंद कर दिया गया था. साथ ही इन चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारियों व कंप्यूटर ऑपरेटर हटा कर दूसरे काम […]
जमशेदपुर : वाणिज्य कर विभाग ने नाेटबंदी के 62 दिन बाद बहरागाेड़ा-चाईबासा समेत राज्य के सभी दस चेकपाेस्ट काे फिर से शुरू कर दिया है. 9 नवंबर काे राज्य सरकार के आदेश पर इन चेकपाेस्टों काे बंद कर दिया गया था. साथ ही इन चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारियों व कंप्यूटर ऑपरेटर हटा कर दूसरे काम में लगा दिया गया था.
जमशेदपुर वाणिज्य कर सर्किल के संयुक्त आयुक्त प्रशासन ने जेपी टाेप्पाे ने बताया कि मंगलवार की देर रात विभागीय आदेश के बाद बुधवार देर शाम तक आनन-फानन में चेकपाेस्ट काे चालू किया गया है. अभी एक-दाे दिनाें में में वहां की स्थिति ठीक हो जायेगी. बहरागाेड़ा में वाणिज्य कर विभाग आैर जिला परिवहन विभाग के 1-1 चेकपाेस्ट हैं. इस चेकपाेस्ट से प्रतिमाह 2 कराेड़ रुपये से अधिक राजस्व सरकार काे मिलता है. इसके अलावा चाईबासा चेकपाेस्ट से प्रतिमाह 20 लाख रुपये से अधिक का राजस्व मिलता है.
वाहन चालकाें-मालिकाें से नगद फाइन राजस्व के रूप में लिया जायेगा. सरकार की आेर से अभी तक स्वाइप संबंधी किसी तरह की मशीन उपलब्ध नहीं करायी है. जय प्रकाश टाेप्पाे, संयुक्त आयुक्त प्रशासन, वाणिज्य कर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement