13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय के निरीक्षण में मिली अनियमितता

आपूर्तिकर्ता को मानक के अनुरूप बेंच-डेस्क देने का निर्देश लोहरदगा़ : जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान ने कुड़ू प्रखंड के जिमा स्थित मध्य विद्यालय और कोलसिमरी मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में शौचालय व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. कोलसिमरी विद्यालय बंद रहने के कारण किसी पंजी का निरीक्षण नहीं हो […]

आपूर्तिकर्ता को मानक के अनुरूप बेंच-डेस्क देने का निर्देश
लोहरदगा़ : जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान ने कुड़ू प्रखंड के जिमा स्थित मध्य विद्यालय और कोलसिमरी मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में शौचालय व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. कोलसिमरी विद्यालय बंद रहने के कारण किसी पंजी का निरीक्षण नहीं हो सका.
विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक नवल साहू एवं शिक्षक विनोद मिंज बिना किसी सूचना के कार्यालय में ताला लगा कर गायब पाये गये. विद्यालय बंद रहने की सूचना शिक्षकों द्वारा किसी को नहीं दी गयी थी़ जबकी दो शिक्षक प्रशिक्षण के लिए बीआरसी गये हुए थे. विद्यालय में 362 नामांकित बच्चे हैं. इसमें 298 विद्यार्थी उपस्थित थे. विद्यालय में सिर्फ दो पारा शिक्षक ही थे. निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन, बच्चों की पोशाक, बेंच-डेस्क का जायजा लिया. मध्याह्न भोजन में बनी दाल सिर्फ हल्दी के सहारे पीली नजर आ रही थी.
दाल की मात्रा नाम मात्र ही थी. इसे देख जिप उपाध्यक्ष नाराज हुए. बच्चों ने उन्हें बताया कि मध्याह्न भोजन यहां मेन्यू के अनुसार नहीं मिलता. नास्ता भी नियमित नहीं दिया जाता. बच्चों को दी गयी पोशाक भी घटिया किस्म का है. कुछ बच्चों ने उन्हें बताया कि बीते वर्ष आधे-अधूरे बच्चों को पोशाक दी गयी थी लेकिन बगैर साइज के होने के कारण बच्चों ने पोशाक यह कह कर लौटा दिया था कि इसे ठीक करा कर दिया जाये. लेकिन पोशाक एक वर्ष बीतने के बाद भी नहीं मिला है.
विद्यालय में सप्लाइ किया गया बेंच-डेस्क भी घटिया किस्म का पाया गया. मानक के अनुसार बेंच-डेस्क नहीं बनवाया गया है. 22 किग्रा लोहे के स्थान पर सिर्फ 15 किलो लोहे से डेस्क बनवाया गया है. विद्यालय की स्थिति को देखते हुए जिप उपाध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधीक्षक एवं बीइइओ से बात कर पूरे मामले से उन्हें अवगत कराते हुए दोनों शिक्षकों के छुट्टी पर रहने की जानकारी मांगी. पदाधिकारियों ने दोनों शिक्षकों द्वारा कोई आवेदन देने की बात नहीं बतायी गयी. जिप उपाध्यक्ष ने बेंच-डेस्क आपूर्तिकर्ता को मानक के अनुरूप बेंच-डेस्क देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें