21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में मारपीट आधा दर्जन घायल

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 11 में बुधवार को दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद में मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल में पंचलाल पासवान, मुकेश […]

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 11 में बुधवार को दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद में मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल में पंचलाल पासवान, मुकेश पासवान, बालेश्वर पासवान, कपिल पासवान, सुरेश पासवान, धनीलाल पासवान आदि शामिल है. जिसे घायल अवस्था में परिजनों और ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी नरपतगंज में भरती कराया. जहां इलाज क बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में सुरेश पासवान व धनीलाल पासवान को इलाज के लिए रेफर कर दिया. जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना के जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची जानकारी ली व त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया. जानकारी अनुसार मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 11 में खाता 02, खेसरा 459, रकवा 28 डिसमिल जमीन में हरिकिशोर पासवान का घर वर्षों से बना था जो जमीन का दावा चोठीलाल पासवान कर रहे हैं. जिसका मामला फारबिसगंज अनुमंडल में चल रहा है. पूर्व में भी दोनों पक्षों में कई बार नोक-झोक की घटना हुई है.
उसी विवादित जमीन पर बुधवार को चोठी लाल पासवान ने आधा दर्जन व्यक्ति के साथ मिल कर जबरन घर बनाने का प्रयास करने लगा. जिसका विरोध दूसरे पक्ष के मुकेश पासवान, बालेश्वर पासवान ने किया व घर बनाने से रोक दिया तो दोनों पक्षों में जमकर खूनी खेल हुआ. जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गये.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस ने दोनों पक्षों से चार व्यक्ति बालेश्वर पासवान, कपिल पासवान, संतलाल पासवान, मुकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद चोठी लाल पासवान ने मारपीट कर घायल करने को मामले को लेकर नौ व्यक्ति पर मामला दर्ज का आवेदन दिया. वहीं दूसरे पक्ष के हरिकिशोर पासवान ने 10 लोगों को नामजद पर प्राथमिकी का आवेदन दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद में आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये हैं. स्थिति नियंत्रण में है. दोनों पक्षों से मामला दर्ज का आवेदन दिया गया है. धरना में शामिल चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है. सभी को जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें