जिला प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने की अधिकारियों के साथ बैठक
Advertisement
ललन सिंह ने की मानव शृंखला की तैयारी की समीक्षा
जिला प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने की अधिकारियों के साथ बैठक बांका : मुख्यमंत्री के सात निश्चय व मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर बुधवार को जिला प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन की तैयारी का समीक्षा […]
बांका : मुख्यमंत्री के सात निश्चय व मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर बुधवार को जिला प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन की तैयारी का समीक्षा किया. समीक्षा बैठक में मंत्री ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत हर घर नल का जल, कौशल विकास केंद्र, बिहार स्टूडेंट क्रेटिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता सहित अन्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. इसके अलावा बिजली विभाग, शराबबंदी, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, लोक सेवाओं के अधिकार, अपराध नियंत्रण, जीविका समूह, धान अधिप्राप्ति,
शौचालय निर्माण, अवसर बड़े आगे बड़े, नशा विमुक्ति केंद्र आदि की भी समीक्षा की. इस दौरान श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र का काम लक्ष्य से काफी दुर होने को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अगले 15 जनवरी तक सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र को संचालित करने का निर्देश दिया. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में कुल 68 आवेदनों में 28 आवेदन स्वीकृत किया गया है. इस पर भी मंत्री ने सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता के तहत प्राप्त आवेदन 5178 में से 2858 आवेदन स्वीकृत किये गये है. इसको लेकर भी मंत्री ने सभी आवेदनों पर शीघ्रता से काम करने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग के समीक्षा के दौरान 2016-17 में विद्युत विभाग के लक्ष्य को मार्च 17 तक हर हाल में पूरा करने की बात कहीं. साथ ही पीएचइडी विभाग द्वारा संचालित हर घर नल का जल योजना को भी मार्च 17 तक पूरा करने की बात कहीं. मंत्री ने मद्य निषेध विभाग के समीक्षा के दौरान उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में भी तेजी लाने की बात कहीं गयी. इसको लेकर एसपी को कई निर्देश दिये गये.
साथ ही अगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारी को लेकर डीएम व एसपी को कई टास्क दिये गये. मालूम हो कि बांका जिला अंतर्गत कुल 150.03 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. इसको लेकर प्रत्येक किलोमीटर पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के साथ शुद्ध पेयजल, चिकित्सक, एएनएम एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व ऐंबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर भागलपुर के आइजी सुनील मान सिंह खोपड़े,
डीआईजी वरूण कुमार सिन्हा, सीएम के प्रभारी सचिव चंचल कुमार, जिलाधिकारी डॉ. निलेश देवरे, एसपी राजीव रंजन, अपर समाहर्ता एमएच रहमान, डीडीसी प्रदीप कुमार, एसडीओ अविनाश कुमार, एसडीपीओ शशि शंकर प्रसाद, ओएसडी ब्रजेश कुमार, नजारत उपसमाहर्ता राकेश कुमार एवं डीपीआरओ दिलीप सरकार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement