भयभीत. पिपरिया थाना क्षेत्र के तिनमुहानी में फिर गहराया मामला
Advertisement
भूमि विवाद को ले फायरिंग
भयभीत. पिपरिया थाना क्षेत्र के तिनमुहानी में फिर गहराया मामला विगत एक महीने से यहां भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. एक महीने पूर्व 50 बीघा जमीन पर लगी फसल को दबंगों ने ट्रैक्टर चलाकर बरबाद कर दिया था. इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था. पिपरिया : बुधवार को […]
विगत एक महीने से यहां भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. एक महीने पूर्व 50 बीघा जमीन पर लगी फसल को दबंगों ने ट्रैक्टर चलाकर बरबाद कर दिया था. इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था.
पिपरिया : बुधवार को पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के तिनमुहानी के समीप खेत में पटवन की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद एक बार फिर गहरा गया़
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी व एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग कर दहशत पैदा किया गया. जिसके बाद सभी लोग उक्त जमीन से भाग खड़े हुए़ इधर गोलियों की आवाज की जानकारी मिलते ही पिपरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे व विवादित जमीन पर से पटवन के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले पंपसेट को जब्त कर लिया़ ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की दोपहर लगभग बारह बजे तिनमुहानी के पास मुड़वरिया गांव गिरवल यादव व उसके सहयोगी विवादित जमीन पर पटवन कर रहे थे़
इसकी जानकारी मिलने पर रेहुआ गांव के ग्रामीणों द्वारा उक्त जगह पर पहुंच पटवन के लिए चलाये जा रहे पंपसेट को बंद कर दिया गया़ जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद गहरा गया़ विवाद के बीच हवाई फायरिंग किये जाने पर सभी लोग उक्त जमीन से भाग खड़े हुए़
यहां बताते चलें कि विगत 10 दिसंबर को उसी विवादित जमीन पर लगी फसल को मुड़वरिया के गिरवल यादव व उसके दो भाइयों द्वारा ट्रैक्टर चला कर रौंद डाला गया था़
जिस संबंध में पिपरिया थाना में रेहुआ के ग्रामीण दीना तांती, मुकेश सिंह, ललन सिंह, राधेश्याम सिंह, रामकिशोर सिंह, अशोक सिंह, लक्ष्मण कुमार के बयान पर गिरवल यादव, गुदर यादव, रामवरण यादव सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी़ लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई़
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पंपसेट को जब्त कर लिया़ हालांकि उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी पक्ष के द्वारा इस संबंध में कोई आवेदन उन्हें नहीं दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement