12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिराग दा की हत्या का बदला था गादी हत्याकांड

गादी हत्याकांड में था शामिल सुरंग यादव दस्ता का है सदस्य सरौन : भेलवाघाटी पुलिस व सीआरपीएफ ने मंगलवार को सर्च अभियान के दौरान चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत डुमरडीहा गांव निवासी नक्सली रमेश मरांडी को गिरफ्तार की है. नक्सली नेता व एरिया कमांडर चिराग दा के हत्या का बदला नक्सलीयों ने चकाई थाना […]

गादी हत्याकांड में था शामिल

सुरंग यादव दस्ता का है सदस्य
सरौन : भेलवाघाटी पुलिस व सीआरपीएफ ने मंगलवार को सर्च अभियान के दौरान चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत डुमरडीहा गांव निवासी नक्सली रमेश मरांडी को गिरफ्तार की है. नक्सली नेता व एरिया कमांडर चिराग दा के हत्या का बदला नक्सलीयों ने चकाई थाना के गादी गांव में बीते वर्ष एसपीओ सहित तीन लोगों की हत्या गला रेत कर की थी़ यह खुलासा भेलवाघाटी क्षेत्र से गिरफतार हार्डकोर नक्सली व सुरंग दस्ते का सक्रिय सदस्य रमेश मरांडी ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में की है़ उक्त जानकारी झाझा एसडीपीओ बिनोद कुमार रावत ने बुधवार की देर शाम चकाई थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी़
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रमेश ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान गादी हत्या कांड में शामिल रहने की बात स्वीकार कर ली है़ वह पिछले दस वर्ष से नक्सली संगठन में सक्रिय था तथा हार्डकोर नक्सली व एरिया कमांडर सुरंग यादव तथा सिदो कोड़ा के दस्ते के लिए काम करता था़ गिरफ्तार नक्सली अपने दस्ते को नक्सलीयों को खाना पानी मुहैया करान में उसकी बड़ी भूमिका अदा करता था़ फिलहाल वह बिहार झारखंड बॉर्डर के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में सक्रिय रूप से संगठन के लिए काम कर रहा था. गादी हत्याकांड में वह नामजद अभियुक्त था़ पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए सक्रिय तथा समय समय पर छापेमारी भी कर रही थी़ लेकिन वह हर बार बच निकलता था़ फिलहाल पुलिस उससे पुछताछ कर रही है़ चकाई पुलिस ने रमेश की गिरफ्तारी के लिए कई बार उसके घर पर दबिश भी दी थी लेकिन हर बार वह निकल भागने में सफल रहा था. गादी हत्याकांड को लेकर चकाई पुलिस उसके घर कुर्की जब्ती भी कर चुकी है. बताते चलें कि बीते वर्ष 21 मई की मध्य रात्रि को गादी गांव में तीन लोगों की गला रेत कर हत्या की गयी थी. मौके पर चकाई पुलिस इंस्पेक्टर कपिलदेव प्रसाद, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ब्रजेश कुमार,सोनो थानाध्यक्ष अजीत कुमार,एसआई मनोज झा आदि मौजूद थे़
गिरफ्तार नक्सली रमेश मरांडी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें