9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भी कट सकती है विक्रमशिला सेतु की बिजली

पुल निर्माण निगम पर फ्रेंचाइजी कंपनी का करीब 22 लाख बकाया भागलपुर : कई महीनों से विक्रमशिला सेतु पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट के चालू होने पर फिर बंद होने के बादल मंडराने लगे हैं. बरारी की तरफ सेतु पर लगे स्ट्रीट लाइट के खराब ट्रांसफॉर्मर को फ्रेंचाइजी कंपनी ने बदलने से इनकार कर दिया […]

पुल निर्माण निगम पर फ्रेंचाइजी कंपनी का करीब 22 लाख बकाया

भागलपुर : कई महीनों से विक्रमशिला सेतु पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट के चालू होने पर फिर बंद होने के बादल मंडराने लगे हैं. बरारी की तरफ सेतु पर लगे स्ट्रीट लाइट के खराब ट्रांसफॉर्मर को फ्रेंचाइजी कंपनी ने बदलने से इनकार कर दिया है. कंपनी ने कहा कि पुल निर्माण निगम पर बिजली मद में करीब 22 लाख रुपये बकाया है. फ्रेंचाइजी कंपनी ने बिजली बिल के भुगतान नहीं होने पर इसके कनेक्शन काटने तक की चेतावनी दी है. मामले को लेकर एसबीपीडीसीएल ने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों से बकाया भुगतान करने के लिए कहा है. विक्रमशिला सेतु पर लगे स्ट्रीट लाइट पिछले कई माह से शोपीस बने हुए थे.
इस कारण शाम ढलते ही पुल पर अंधेरा छा जाता था. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी के हस्तक्षेप होने पर पुल की स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने का बजट आया. मगर बरारी की तरफ ट्रांसफॉर्मर के खराब रहने के कारण कई स्ट्रीट लाइट बंद पड़े हुए हैं. बकाया को लेकर एसबीपीडीसीएल ने मामले की सूचना पुल निर्माण निगम को दी और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा.
स्ट्रीट लाइट की समस्या थी. एसबीपीडीसीएल ने पुल निर्माण निगम के बकाया बिल की बात बतायी. निगम को राशि जमा करने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री आगमन को देखते हुए विभाग को ठोस कदम उठाने होंगे.
अजय कुमार चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें