भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी विष-हानि रहित वनस्पति जगत पर आधारित सस्ती व संपूर्ण रोगों पर त्वरित कार्य करने वाली विधा है. इस विधा से बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जाता है. इस विधा को जन्म देकर पीड़ित मानवता के प्रति डॉ काउंट सीजर मैटी ने बड़ा एहसान किया.
इनके इस योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. डॉ सिंह, आल इंडिया इलेक्ट्रो होम्यो मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर द्वारा तिलकामांझी स्थित शीला भवन में आयोजित डॉ काउंट सीजर मैटी के जयंती समारोह को बताैर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर डॉ सीजर के चित्र के समक्ष डॉ अर्जुन कुमार सिंह, रूपौली की विधायक बीमा भारती, डॉ एचके झा, आरपी मोदी ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जेपी साह व संचालन डॉ विजय कुमार वर्मा ने किया. मौके पर डॉ डीके सिंह, डॉ राकेश कुमार, आदि माैजूद रहे.