कराची : पाकिस्तान में शादी की पेशकश ठुकराने पर एक व्यक्ति ने दो बहनों पर हथगोले से हमला कर दिया. जिससे वे घायल हो गयीं. पुलिस के अनुसार कल लांढी इलाके के कूढी गोथ में समरीन (19) और सनम (17) पर हथगोले से हमला किया गया. यह हमला उनके घर पर किया गया. हमले के समय दोनों बहनें छत पर सो रहीं थीं.
शाह लतीफ थाने के प्रभारी साजिद खोरियो ने बताया, ‘‘दोनों लड़कियों के पिता कादिर बक्श के अनुसार उनके रिश्तेदार साजिद ने शादी का दो बार प्रस्ताव भेजा था लेकिन परिवार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.” बक्श ने कहा, ‘‘साजिद मेरी एक बेटी से शादी का इच्छुक था. जिसके लिए हम तैयार नहीं थे.” पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘‘साजिद एक गिरोह का सदस्य है और वह ड्रग का नशा भी करता है.” पुलिस ने साजिद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.