नयी दिल्ली : पंजाब में कांग्रेस के सत्ता में आने की स्थिति में नवजोत सिंह सिद्धू को उप मुख्यमंत्री के पद की पेशकश की चर्चा पर विराम लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि सिद्धू जल्द पार्टी में ‘बिना शर्त’ शामिल होंगे.
सिंह ने कहा कि उप मुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी उपाध्यक्ष उचित समय पर करेंगे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सिद्धू का कांग्रेस में शामिल होने का फैसला बिना शर्त है. कोई शर्त नहीं लगी.” उन्होंने कहा कि सिद्धू अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे जैसा कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने ऐलान किया था.
अमरिंदर ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘उनकी पेशेवर प्रतिबद्धताओं के कारण उनके पार्टी में शामिल होने में देरी हो रही है, जिन्हें वह चुनाव में उतरने से पहले पूरा कर लेना चाहते हैं.” पंजाब चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने में देरी पर उन्होंने कहा कि आज इसकी घोषणा की जाएगी.
अरविंद केजरीवाल को कल एक तरह से राज्य में आप का मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमरिंदर ने कहा, ‘‘दिल्ली मुख्यमंत्री की योजना पूरी तरह उजागर हो गयी है और साफ हो गया है कि वह चुनाव लड़े बिना पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.” हालांकि आज केजरीवाल ने साफ किया कि राज्य में उनकी सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री प्रदेश का ही होगा.