Advertisement
25 फीसदी कम हुई आय, छिन गये कइयों के रोजगार
वीरभूम को पर्यटनस्थल के रूप में िवकसित करने का िकया आह्वान िवदेश से काला धन लाने में नाकाम मोदी सरकार देशवािसयों के धन का कर रही गबन पानागढ़. मुख्यमंत्री ने कहा िक केंद्र में तुगलकी शासन चल रहा है. तुगलकी बाबुओं के तुगलकी फरमान से देश की आम जनता त्रस्त हो गई है. वे मंगलवार […]
वीरभूम को पर्यटनस्थल के रूप में िवकसित करने का िकया आह्वान
िवदेश से काला धन लाने में नाकाम मोदी सरकार देशवािसयों के धन का कर रही गबन
पानागढ़. मुख्यमंत्री ने कहा िक केंद्र में तुगलकी शासन चल रहा है. तुगलकी बाबुओं के तुगलकी फरमान से देश की आम जनता त्रस्त हो गई है. वे मंगलवार को वीरभूम जिले के इलमबाजार पंचायत समिति अंतर्गत जयदेव केंदूली में बाउल अकादमी की आधारशिला रखने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने बाउल गायकों के लिये कहा कि 80 हजार बाउल गायकों को प्रतिमाह एक हजार गुजारा भत्ता सरकार दे रही है. एक लाख और आवेदन आये हैं.
जल्द ही उक्त आवेदनों पर भी विचार किया जायेगा. उन्होंने बाउल गायकों के लिये पृथक क्लब तैयार करने पर भी जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में मौजूद पांच पीठों को केंद्र कर वीरभूम को पर्यटनस्थल के रूप में िवकसित िकया जायेगा. एक बार फिर केंदूली बाउल मंच से मुख्यमंत्री ने नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नोटबंदी को लेकर प्रतिवाद करने पर मोदी सीबीआई का भय दिखा रहे हैं. तृणमूल सीबीआई के भय से नहीं डरने वाली है. पूरे देश में प्रतिवाद, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण राज्य की 25 फीसदी आय कम हो गई है. वहीं 30 प्रतिशत रोजगार िछन गये हैं. देशभर में नोटबंदी के कारण 120 लोगों की जान चली गई है. प्रधानमंत्री सुबह, शाम एवं रात में अलग-अलग बातें करते हैं. पूरे देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है. साधारण लोगों का सफेद रुपया हथियाया जा रहा है. काला धन विदेश से तो नहीं ला सकी मोदी सरकार, देश के लोगों का ही धन गबन कर रही है.
पावर दिखाकर षडयंत्र ज्यादा िदन नहीं चलेगा. देश की जनता इसका गणतांत्रिक रूप से जवाब देगी. मुख्यमंत्री ने भाजपा और सीपीएम को विषदंत कहकर संबोधित किया. वामफ्रंट शासन के समय लिये गये कर्ज को लेकर 40 करोड़ रुपया राज्य से केंद्र सूद के रूप में काट रही है. ममता ने अमेरिका द्वारा मोदी को ब्लैक लिस्ट किये जाने के मुद्दे को एक बार फिर उठाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों पर नोटबंदी का बुलडोजर चालाना बंद करें. ऐसा नहीं करने पर जनता इसका परिणाम जल्द ही दिखायेगी. मौके पर कई बाउल गायकों ने अपने लोकगीत प्रस्तुत िकये. कई राज्यमंत्री के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement