9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया की दो फैक्टरियों में छापा, 16 गिरफ्तार

झरिया: एसओजी ने झरिया पुलिस के साथ कतरास मोड़ बाउरी पट्टी स्थित अमित गुप्ता व कोयरीबांध स्थित विद्या सागर गुप्ता की फैक्टरी में छापामारी की. इस दौरान टीम ने कतरास मोड़ से 12 व कोयरीबांध से चार लोगों को गिरफ्तार किया. फैक्टरी से भारी मात्रा में चोरी के बड़े व छोटे वाहनों के पार्ट्स पुर्जे, […]

झरिया: एसओजी ने झरिया पुलिस के साथ कतरास मोड़ बाउरी पट्टी स्थित अमित गुप्ता व कोयरीबांध स्थित विद्या सागर गुप्ता की फैक्टरी में छापामारी की. इस दौरान टीम ने कतरास मोड़ से 12 व कोयरीबांध से चार लोगों को गिरफ्तार किया. फैक्टरी से भारी मात्रा में चोरी के बड़े व छोटे वाहनों के पार्ट्स पुर्जे, वजन मशीन, ड्रील मशीन, बर्तन बनाने का सांचा आदि को जब्त किया.

दोनों फैक्टरियों को सील कर दिया गया. टीम पहले कतरास मोड़ स्थित अमित गुप्ता की फैक्टरी पहुंची. टीम के आने की सूचना से अमित गुप्ता फरार हो गया, जबकि फैक्टरी में पार्ट्स गलाने का काम कर रहे अन्य लोग टीम की गिरफ्त में आ गये. उसके बाद टीम कोयरीबांध पहुंची, वहां फैक्टरी में संचालक विद्या सागर गुप्ता सहित अन्य पार्ट्स में गलाने में लगे हुए थे. सभी टीम ने पकड़ लिया. झरिया थाना में अवैध फैक्टरी संचालकों पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी हो कि दोनों ही फैक्टरी में अल्युमिनियम का बरतन बनाया जाता है.

फरार अमित गुप्ता जा चुका है जेल : झरिया पुलिस ने बताया कि एसपी राजेश बंसल ने अमित गुप्ता को बोलेरो में भारी मात्रा में तांबा तार के साथ गिरफ्तार किया था. वह अन्य कई मामलों का आरोपी है.
ये हुए गिरफ्तार : कतरास मोड़ से अशोक वर्मा, मुन्ना अंसारी, मकसूद अंसारी, मो जाहिद, अफजल अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, मो असलम, बहादुर पासवान, मो मेराज अंसारी, आलोक रवानी, मो शाहिद, अजय स्वर्णकार व कोयरीबांध से संचालक विद्यासागर गुप्ता, कैलाश पासवान, गुनिया, प्रदीप कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें