मधुबनी : सोमवार को लापता हुए महिला का घटना के 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला है. महिला के परिजन महिला की तलाश में भटक रहे है. मंगलवार को लापता महिला के पिता व ससुर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे.
Advertisement
ननद के साथ बाजार आयी महिला गायब
मधुबनी : सोमवार को लापता हुए महिला का घटना के 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला है. महिला के परिजन महिला की तलाश में भटक रहे है. मंगलवार को लापता महिला के पिता व ससुर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे. क्या है मामला. नगर थाना क्षेत्र के भच्छी गांव के शुभचंद्र […]
क्या है मामला. नगर थाना क्षेत्र के भच्छी गांव के शुभचंद्र ठाकुर की पुत्री की शादी 26 नवंबर 2015 को भैरवस्थान थाना क्षेत्र के मोहन मिश्र के पुत्र से हुई थी. नव विवाहिता महिला सोमवार को अपने ससुराल रूपौली से अपनी छोटी ननद के साथ मधुबनी बाजार करने आयी. ननद और भाभी ने गांधी चौक की एक दुकान में कुछ खरीददारी की. इसके बाद ननद महिला कॉलेज में गई. व नवविवाहिता महिला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक के कार्य के लिए गई. पर बैंक जाने के क्रम में वह लापता हो गई.
उक्त महिला की ननद महिला कॉलेज से कार्य संपादित होने के बाद अपनी भाभी को मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था. ननद द्वारा एसबीआई जाकर भाभी की तलाश भी की पर भाभी का कोई पता नहीं चला. अंत में थक हारकर वह अपने गांव रुपौली चली गई. इधर महिला के परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे लोग भच्छी गांव से उक्त बैंक पर पहुंचकर तलाश किये पर वह महिला कहीं नहीं मिली.
परिजन पहुंचे नगर थाना. ससुराल पक्ष एवं मायके वालों द्वारा नवविवाहिता की खोज करने के बाद भी जब महिला का पता नहीं चला तो महिला के पिता, ससुर एवं अन्य परिजन मंगलवार को नगर थाना पहुंचे एवं महिला के पिता ने बताया कि उनकी लड़की का गायब होना रहस्यमय है. वहीं लापता महिला के ससुर ने भी बहु के लापता होने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जबसे इस घटना की जानकारी हुई तब से पूरा परिवार बेचैन है.
हो रही जांच . नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने कहा कि महिला के लापता होने से संबंधित आवेदन आया है. सभी पक्षों की जांच करायी जा रही है.
महिला की तलाश के लिए पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है.
थाने में प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement