13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में विस्थापितों की हालत ठीक नहीं

उपवास. बाबूलाल ने रैयतों से अनशन तोड़ आंदोलन का किया आह्वान गोड्डा/पोड़ैयाहाट : गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के सोनडीहा वट वृक्ष स्थल के पास उपवास कार्यक्रम में जेवीएम केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मंगलवार को पहुंचे. श्री मरांडी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में विस्थापितों की हालत ठीक […]

उपवास. बाबूलाल ने रैयतों से अनशन तोड़ आंदोलन का किया आह्वान

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के सोनडीहा वट वृक्ष स्थल के पास उपवास कार्यक्रम में जेवीएम केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मंगलवार को पहुंचे. श्री मरांडी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में विस्थापितों की हालत ठीक नहीं है. इसीएल सीसीएल बीसीसीएल आदि कंपनी के लिए पहले भी जमीन ली गयी. जमीन देने के बाद रैयत जमींदार से नौकर बन जाते हैं और नौकरशाह जमीन लेकर मालिक बन जाते हैं.
कंपनी के कर्मी रोजगार देने का झांसा देकर जमीन ले लेते हैं. जमीन लेने के बाद भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता है. ये छोटी-मोटी लड़ाई नहीं है. पूरे झारखंड की लड़ाई है. विरोध होता है स्थानीय लोग काम को रोकते हैं, तो रंगदारी के नाम पर केस लाद देते हैं. सीसीए लगाते हैं. विस्थापितों को हक नहीं मिलता है. सरकार उजड़े को नहीं बसाती है. बसे हुए लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है. ऐसी परिस्थिति को पैदा न होने दें. दलालों के माध्यम से रैयतों को तोड़ कर प्लांट लगाना चाहते हैं. अगर लगाना ही है तो प्लांट बंजर भूमि में
झारखंड में विस्थापितों…
जाकर लगाओ. श्री मरांडी ने उपवास कार्यक्रम में शामिल लोगों से कहा कि उपवास को तोड़ कर आंदोलन की लड़ाई लड़नी होगी. कहा कि 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून का कठोरता से पालन नहीं करती है सरकार, उलटे कानून को तोड़ा जा रहा है. वहीं जेवीएम महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि तीन दिन क्या अगर तीस दिन भी भूखा रहना पड़ा तो जनता के लिए भूखे रहेंगे. चंद विरोधी ये बतायें कि अडाणी कंपनी से कैसा विकास होगा? कंपनी विकास नहीं व्यापार करने आयी है. कंपनी से एक मेगावाट बिजली भी नहीं मिलेगी. पश्चिम बंगाल में कंपनी लगने जा रही थी, ममता बनर्जी के विरोध के बाद अब गोड्डा में लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है. कंपनी से झारखंड को तीन हजार करोड़ का घाटा होगा. रघुवर सरकार दिल्ली के इशारे पर काम कर रही है. फर्जी जनसुनवाई की स्वतंत्र एजेंसी से जांच करायी जाये. लाठीचार्ज की भी जांच होनी चाहिए. प्रदीप यादव ने कहा कि मेरी लाश पर कंपनी बैठेगी. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केडी सिंह ने इसीएल की घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि कितने लोग खदान दुर्घटना में मारे गये हैं. उनकी लाश तक नहीं मिल पा रही है. कंपनी भी नहीं बता रही है. इसलिए किसी भी कंपनी को गोड्डा में लगने मत दीजिए. इस दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, धनंजय यादव, चिंतामणि भाई, अजय शर्मा, अर्चना देवी, वेणु चौबे, पुतुल देवी, सबिता देवी आदि उपस्थित थे.
जूस पिला कर तोड़वाया अनशन
बाबूलाल मरांडी ने प्रदीप यादव समेत सभी अनशनकारी को जूस पिला कर उपवास को खत्म कराया. मंच संचालन सीताराम राय व प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव द्वारा किया गया.
प्रदीप यादव बोले : अडाणी कंपनी से स्थानीय लोगों का भला नहीं
सोनडीहा में उपवास स्थल पर जुटी भीड़ को संबोधित करते झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें