रामगढ़ : जामा विधायक सीता सोरेन ने मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पौने दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रामीणों पथों की आधारशिला रखी. जिन योजनाओं का शिलान्यास उनके द्वारा किया गया, उसमें सिलठा बी पंचायत के ढोलपाथर आरइओ पथ से सारेपानी तक की 1.5 किमी सड़क का निर्माण 87 लाख रुपये की लागत से होगा, जबकि सुसनिया पंचायत के सुसनिया से भुरुंडीहा तक 1.7 किमी लंबी सड़क 88 लाख रुपये की लागत से बनेगी.
अवसर पर अपने संबोधन में विधायक सीता सोरेन ने एसपीटी-सीएनटी में संशोधन को लेकर राज्य की रघुवर सरकार को घेरा तथा कहा कि सरकार आदिवासियों-मूलवासियों को उनकी जमीन से बेदखल करने की साजिश रच रही है. इसके खिलाफ उन्होंने लोगों से जागरुक होने की अपील की तथा सड़क से सदन तक आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. मौके पर ऋषिराज सिंह, राकेश चौधरी, नंदलाल राउत, नंदकिशोर साह, प्रमुख सूरजमुनी हांसदा, उप प्रमुख राम प्रसाद कुंवर, छोटेलाल मंडल, आरइओ के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं अनिय अभियंता मौजूद थे.