10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के मंडरो की घटना

प्रशासन ने जांच के िलए दुमका से मंगाया खोजी कुत्ता कॉल िडटेल्स खंगाल रही पुिलस साहिबगंज/मंडरो : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोलियाटोला निवासी प्रभुनाथ झा(40) का शव मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के करमटोला रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार को फेंका मिला. पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी है. घटना के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने छोटी […]

प्रशासन ने जांच के िलए दुमका से मंगाया खोजी कुत्ता

कॉल िडटेल्स खंगाल रही पुिलस
साहिबगंज/मंडरो : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोलियाटोला निवासी प्रभुनाथ झा(40) का शव मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के करमटोला रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार को फेंका मिला. पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी है. घटना के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने छोटी कोदरजन्ना व भोलिया टोली के बीच एनएच-80 पर टायर जला कर सुबह 10 से 12 बजे तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं मृतक के भाई शंभू झा ने बताया कि सोमवार को मुखिया एवं सरपंच के साथ बैठक के बाद वह जाति प्रमाण पत्र के काम से करीब दो बजे साहिबगंज सदर प्रखंड चला गया.
रात में जब वह घर नहीं आया तो काफी खोजबीन की. अंचल कार्यालय के कर्मचारी अजय शंकर चौधरी से संपर्क किया तो बताया कि प्रभुनाथ जाति प्रमाण पत्र का काम करके चले गये. इसके बाद मुफस्सिल थाना को इसकी सूचना दी.
बाद में पीरपैंती थाना से सूचना मिली कि प्रभुनाथ झा की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर(जेएच 18- 3080) पथ लखान के पास एनएच-80 के पास लावारिश ख ड़ी है. मंगलवार सुबह किसी से पता चला कि एक शव रेलवे ट्रैक के पास फेंका हुआ है. मौके पर जा कर शव की शिनाख्त की.
अधेड़ की हत्या कर…
सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर सह प्रभारी थाना प्रभारी मिर्जाचौकी सुनील टोपनो, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, नगर थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज एवं पुलिस बल पहुंच कर हत्या की जांच करने में जुट गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
प्रशासन ने जांच के लिए मंगाया खोजी कुत्ता : मृतक के भाई शंंभूनाथ झा रक्सी स्थान में पुजारी हैं. उनकी प्रशासन से खोजी कुत्ता मंगाकर जांच की मांग थी. इस पर प्रशासन ने दुमका से खोजी कुत्ता मंगाया. घटना स्थल से कई अगल बगल के गांव में जाकर जांच की. लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली.
कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस : हत्या का पता लगाने में मृतक का मोबाइल बड़ा सुराग साबित होगा. चूंकि प्रभुनाथ झा का मोबाइल नंबर 9939966870 गायब है.
दुखों का पहाड़ टूटा : प्रभुनाथ झा की हत्या से पत्नी मंजू देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दहाड़ें मार-मार कर रो रही है. अब केकरा भरोसा रहबे हो बाबू. बच्चा सिनी केकरा पापा कहते हो. बेटी सिनी के सहारा देते हो बाबू. प्रभुनाथ झा की हत्या से पूरा भोलियाटोला गांव में मातम छाया है.
घटनास्थल का जायजा लेते पुिलस अधिकारी, शव देखने उमड़ी भीड़ और एनएच 80 सड़क जाम करते लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें