आमरण अनशन. छह सूत्री मांगों पर डटे रहे कांग्रेस कार्यकर्ता
Advertisement
जिलाध्यक्ष की हालत बिगड़ी
आमरण अनशन. छह सूत्री मांगों पर डटे रहे कांग्रेस कार्यकर्ता खदान हादसे में दबे मजदूरों के शव को बाहर निकालने व हादसे की सीबीआइ जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनशन जारी रहा. इसीएल के अधिकारियों ने वार्ता करने की कोशिश की पर कार्यकर्ता नहीं माने. हनवारा : महगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर […]
खदान हादसे में दबे मजदूरों के शव को बाहर निकालने व हादसे की सीबीआइ जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनशन जारी रहा. इसीएल के अधिकारियों ने वार्ता करने की कोशिश की पर कार्यकर्ता नहीं माने.
हनवारा : महगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को दूसरे दिन भी छह सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन जारी रहा. जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक डी के सक्सेना ने अनशनस्थल पहुंचकर उनकी जांच की. बताया कि जिलाध्यक्ष का सुगर लेवल बढ़ा हुआ पाया गया.
वजन भी दो किलो कम था. खान दुर्घटना की सीबीआइ जांच करने, प्रत्येक परिवार को 20 लाख मुआवजा, आश्रितों को नौकरी, आउटसोर्सिंग कंपनियों को बाहर करने, स्थानीय लोगों को रोजगार देने, दुर्घटना में शामिल पदाधिकारियों को चिह्नित कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, खदान में दबे मजदूरों का सही आंकड़ा जारी करने, मलवे में दबे शव को बाहर निकालने की मांग की है. इस अवसर पर ललिता जायसवाल,अंजु लता,धर्मेंद्र पासवान,तपल घोष,राकेश मंडल,श्यामलाल बहम,आदि थे.
दूसरे दिन जिलाध्यक्ष का बढ़ा सुगर
जांच करते चिकित्सक.
वार्ता विफल, लौटे इसीएल के पदाधिकारी
मंगलवार की देर शाम तकरीबन सात बजे इसीएल के ओर से पदाधिकारी एस ए राव यादव पहुंचे तथा वार्ता कर मामला सुलझाये जाने को कहा. लेकिन श्रीमति सिंह ने बताया कि वे उपायुक्त व महाप्रबंधक से वार्ता करने के बाद ही अनशन को समाप्त करेंगी. कहा कि मलवे में दबे मजदूरों के शव का बाहर निकलना इसीएल प्रबंधन की संवेदनहीनता को दर्शाता है. प्रबंधन द्वारा पूरे मामलो को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनी में बाहर के मजदूरों से काम कराने का मामला भी गंभीर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement