नारायणपुर में मोटरसाइकिल रैली.
Advertisement
मानव शृंखला के लिए मोटरसाइकिल रैली
नारायणपुर में मोटरसाइकिल रैली. नारायणपुर : उच्च मध्य विद्यालय नारायणपुर में मंगलवार को मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षक, प्रेरक, टोला सेवक, तालीमी मरकज सहित अन्य शिक्षा स्वयंसेवकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. नेतृत्व भवानीपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने की. रैली उच्च विद्यालय नारायणपुर से बीरबन्ना चौक, भ्रमरपुर, नगरपाड़ा […]
नारायणपुर : उच्च मध्य विद्यालय नारायणपुर में मंगलवार को मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षक, प्रेरक, टोला सेवक, तालीमी मरकज सहित अन्य शिक्षा स्वयंसेवकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. नेतृत्व भवानीपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने की. रैली उच्च विद्यालय नारायणपुर से बीरबन्ना चौक, भ्रमरपुर, नगरपाड़ा व अन्य जगहों से गुजरते हुए बीआरसी पहुंची. इस दौरान शराब नहीं पीयेंगे, पूरी जिंदगी जियेंगे का नारा लगाया गया. इसमें बीआरपी, प्रधानाधयापक व अन्य लोग भी शामिल हुए.
गोपालपुर . बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड में 18 किलोमीटर लंबा मानव शृखंला बनाया जायेगा. तिनटंगा करारी से मकंदपुर चौक तक पीडब्ल्यूडी सड़क पर 15 किलोमीटर और एनएच 31 पर मकंदपुर चौक से गोपी ढाबा तक तीन किलोमीटर लंबी मानव शृखंला बनायी जायेगी. आइडियल आवासीय विद्या मंदिर, हरनाथचक गोपालपुर के संचालक सह प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पांच सौ छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं मानव शृखंला में भाग लेंगे.
ढोलबज्जा . खैरपुर कदवा पंचायत के प्रावि विंदटोली कदवा में, मंगलवार को मुखिया अजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए चर्चा की गयी. इसके बाद डेमो मानव शृंखला बनायी गयी. इसमें वरीय प्रेरक मधु कुमारी, वार्ड सदस्य सुलेखा देवी, टोला सेवक अशोक रजक, गोपाल रजक, बालमुकुंद , ममता कुमारी, मुकेश कुमार, शिक्षक दिनकर कुमार, छात्र-छात्राएं व ग्रामीण भी शामिल हुए. कदवा में 12 जनवरी दिन के 12 बजे पंचायत स्तरीय समितियों द्वारा मद्य निषेध रैली निकाली जायेगी. यह जानकारी पंचायत लोक शिक्षा समिति के वरीय प्रेरक सह-सचिव पिंटू कुमार ने दी.
नवगछिया . संपूर्ण क्रांति मंच की नवगछिया शाखा के अध्यक्ष श्यामल किशोर ने एसडीओ राघवेंद्र सिंह को आवेदन देकर 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में बनने वाली मानव शृंखला में मंच की भागीदारी के संबंध में आवेदन दिया है. मानव शृंखला के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया है. जिसमें श्यामल किशोर अध्यक्ष हैं. इनके अलावा अशोक कुमार यादव, रामविलास सिंह, वासुदेव झा,मनोज कुमार वर्मा, शंकर रजक, मकसूद आलम, देवेंद्र शाह, अभिनंदन कुमार, लड्डू अंसारी आदि सदस्य हैं.
नवगछिया . जीविका दीदी के साथ मकनपुर चौक स्थित उनके कार्यालय में एक बैठक बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने की. इसमें एक रूट चार्ट तैयार किया गया. बैठक के बाद एक डेमो मानव शृंखला बनायी गयी, जिसमें 500 महिलओं ने भाग लिया.
सेविका-सहायिकाओं ने किया पूर्वाभ्यास : जगदीशपुर . मानव शृंखला को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ कुमारी हेमा ने सेविका-सहायिकाओं के साथ बैठक की. सीडीपीओ ने कहा कि 21 जनवरी को सभी सेविका-सहायिका समय से एक घंटा पूर्व निर्धारित जगह पर अपने-अपने पोषक क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को भी लेकर आयें. मौके पर मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement